Mitti Dene Ki Dua In Hindi । मिट्टी देने की दुआ हिंदी अरबी और इंग्लिश में

आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास और ज़रूरी दुआ यानी कि Mitti Dene Ki Dua In Hindi में जानेंगे हमने यहां पर मिट्टी देने की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के साफ़ लफ्ज़ों में भी बताया है।

जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर कब्र पर सही से मिट्टी देते वक्त इस दुआ को पढ़ पाएंगे यकीनन फिर इसके बाद कहीं और कब्र पर मिट्टी डालने की दुआ नहीं देखनी पड़ेगी तो आप यहां पर ध्यान से पढ़ें।

Mitti Dene Ki Dua In Hindi

आप भी शायद इस बात से तो बखूबी वाकिफ ही होंगे कि एक मय्यत को एक आदमी द्वारा तीन दफा मिट्टी दी जाती है तीनों बार अलग अलग दुआ पढ़नी होती है।

हम यहां पर तीनों बार कब्र पर मिट्टी डालने की दुआ हिंदी अरबी और इंग्लिश में बताए हैं आप ध्यान से हर बार मिट्टी देने की दुआ पढ़ कर समझ लें।

पहली दफा मिट्टी देने की दुआ

मिनहा खलक ना कुम

مِنْهَا خَلَقْنَاکُمَْ

Minha Khalaq Na Kum

दुसरी दफा मिट्टी देने की दुआ

व फिहा नुईदुकुम

وَفيْهَا نُعيْدُکُمْ

Wa Feeha Nooidukoom

तिसरी दफा मिट्टी देने की दुआ

व मिनहा नुखरि जुकुम तारतन उखरा

وَمِنْهَا نُخْرِ جُکُمْ تَارَتهً اُخْرٰى

Wa Minha Nukhri Zukum Tartan Ukhra

Mitti Dene Ki Dua Ka Tarjuma

मिनहा खलक ना कुम

उसी जमीन से हमने तुमको पैदा किया

व फिहा नुईदुकुम

और उसी में तुम को लौटाएंगे

व मिनहा नुखरि जुकुम तारतन उखरा

और उसी से दोबारा तुमको निकालेंगे

कब्र पर मिट्टी देने का तरीका

मिट्टी देने में मुस्तहब यह है कि सिरहाने की तरफ़ दोनों हाथों से मिट्टी उठाना शुरू करें।

फिर उठाकर पहली बार मिट्टी डालते हुए मिनहा खलक ना कुम पढ़ें।

इसके बाद दुसरी दफा भी मिट्टी उठाएं और दुसरी बार व फिहा नुईदुकुम पढ़ें।

फिर मिट्टी कब्र पर डाल दें यह आपकी मिट्टी देने की दुसरी दफा हुई।

अब तीसरी बार में व मिनहा नुखरि जुकुम तारतन उखरा दुआ पढ़कर मिट्टी डालें।

और हमेशा यानी तीनों बार मिट्टी आराम और नर्मी से कब्र पर डालें।

अगर आपके पास वक्त हो तो सभी को मिट्टी डालते तक खड़े रह कर दुआ पढ़ें।

सभी लोग को मिट्टी देते वक्त आप जोर जोर से मिट्टी देने की दुआ पढ़ते रहें।

ऐसा करने यानी सभी को मिट्टी देते वक्त तक मिट्टी देने की दुआ का पढ़ना बहुत आला नेकी है।

अंतिम लफ्ज़

मेरे प्यारे मोमिनों अब तक तो आप भी कब्र पर मिट्टी देने की दुआ पढ़ना सीख गए होंगे हमने यहां पर कब्र पर मिट्टी डालने की दुआ को तीनों मशहूर भाषाओं में पेश किया था और भी अच्छी बातें साफ़ लफ्ज़ों में बताया जिसे आप आसानी से समझ जाएं और सही से दुआ पढ़ सकें।

अगर इसे पढ़ने के बाद भी इस दुआ से रिलेटेड कोई सवाल या डाउट रह गई हो तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही जिन्हें इसकी आवश्यकता हो उन तक शेयर करें जिसे सब मोमिन इस दुआ को जान जाएं और सही से कब्र पर दुआ के साथ मिट्टी देना सीख जाएं।

Scroll to Top