2 Rakat Nafil Namaz Ka Tarika । 2 रकात नफिल नमाज पढ़ने का तरीका

हम सब के लिए नमाज पढ़ना तथा रब की इबादत करना बहुत ही ज़रूरी है इसी के बदौलत हमारी आखिरत की जिंदगी भी आसान होगी तो आज आप यहां पर 2 Rakat Nafil Namaz Ka Tarika जानेंगे।

इसके साथ ही आप दो रकात नफिल नमाज का नियत और नियत का तरीका भी जानेंगे यानी इसे पढ़ने के बाद आप सही और आसान तरीके से 2 रकात की नफिल नमाज पढ़ पाएंगे तो पुरा ध्यान से पढ़ें।

2 Rakat Nafil Namaz Ka Tarika – पहली रकात

  • यहां पर पहले नियत करके हांथ बांधेंगे।
  • फिर सना यानी सुब्हान क अल्लाहुम्मा पढ़ेंगे।
  • फिर अउजुबिल्लाह और बिस्मिल्लाह पढ़ेंगे।
  • अब सूरह फातिहा अल्हम्दु शरीफ पुरा पढ़ेंगे।
  • पुरा पढ़ कर आहिस्ते से आमिन भी कहेंगे।
  • फिर कोई भी छोटी या बड़ी सूरह को पढ़ेंगे।
  • अल्लाहु अकबर कह कर रूकुअ में जाएंगे।
  • रूकुअ में कम से कम तीन या पांच, सात बार।
  • सुब्हान रब्बियल अज़ीम पढ़ेंगे इसके बाद।
  • समी अल्लाहु लिमन हमिदह और रब्बना लकल हम्द।
  • कह कर रूकुअ से अपना गर्दन उठाएंगे।
  • अब अल्लाहु अकबर कह कर सज्दे में जाएंगे।
  • सज्दे में तीन बार सुब्हान रब्बियल अला पढ़ेंगे।
  • फिर अल्लाहु अकबर कह कर सज्दे से उठें।
  • फिर अल्लाहु अकबर कह कर दुसरी सज्दा करें।
  • दुसरी में भी तीन बार सुब्हान रब्बियल अला कहें।
  • इसके बाद अल्लाहु अकबर कह कर उठ जाएंगे।
  • अब आप दुसरी रकात नमाज़ अदा करेंगे।

2 Rakat Nafil Namaz Ka Tarika – दुसरी रकात

  • यहां पहले अउजुबिल्लाह मिनश शैतानीर्रजीम पढ़ेंगे।
  • फिर बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़ेंगे।
  • अब यहां भी सूरह फातिहा पुरा पढ़ेंगे।
  • इसके बाद पुरा पढ़ लेने पर आमिन कहेंगे।
  • फिर कोई एक नमाज में पढ़ी जाने वाली सूरह पढ़ेंगे।
  • इसके बाद अल्लाहु अकबर कहते हुए रूकूअ में जाएंगे।
  • रूकूअ में कम से कम 3 बार सुब्हान रब्बियल अज़ीम पढ़ेंगे।
  • फिर समिअल्लाहु लिमन हमिदह कहते हुए रूकूअ से उठें।
  • रूकुअ से उठ जाने पर रब्बना लकल हम्द कहेंगे।
  • फिर तुरंत अल्लाहु अकबर कहते हुए सिधे सज्दे में जाएंगे।
  • सज्दे में कम से कम 3 बार सुब्हान रब्बियल अला पढ़ेंगे।
  • इसके बाद अल्लाहु अकबर कहते हुए उठ कर बैठ जाएंगे।
  • फिर तुरंत अल्लाहु अकबर कहते हुए दुसरी सज्दा करेंगे।
  • दुसरी सज्दा में भी तीन बार सुब्हान रब्बियल अला पढ़ेंगे।अल्लाहु अकबर कहते हुए तशह्हुद के लिए बैठ जाएंगे।
  • इसके बाद अत्तहिय्यात यानी तशह्हुद को पुरा पढ़ेंगे।
  • अत्तहिय्यात पढ़ते हुए जब अश्हदु ला पर पहुंचे।
  • तो दाहिने हाथ से शहादत उंगली को खड़ा करेंगे।
  • फिर इल्लाहा पर उंगली गिरा कर सीधी कर लेंगे।
  • इसके बाद दुरूद शरीफ में दुरूदे इब्राहिम को पढ़ें।
  • फिर इसके बाद दुआए मासुरह को पढ़ेंगे।
  • अब आप इसके बाद सलाम फेर लेंगे।
  • सबसे पहले अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह कहते हुए दाहिने तरफ गर्दन घुमाएं।
  • फिर अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह कहते हुए बाएं जानिब गर्दन को घुमाएं।

2 Rakat Nafil Namaz Ki Niyat

नियत की मैंने दो रकात की नमाज नफिल की वास्ते‌ अल्लाह तआला के मुंह मेरा काअबा शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर।

आप एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि जोहर हो या मगरीब ईशा हो या जुम्मा की नमाज़ हो सभी नफील नमाजों की नियत एक जैसी पढ़ के की जाती है।

अगर आप चाहते हैं कि मैं वक्त के नाम लेकर नफिल नमाज की नियत करूंगा तो इस तरह से करें – नियत की मैने 2 रकात नमाज जुहर की नफ्ल की वास्ते अल्लाह तआला के मुंह मेरा काअबा शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर।

जहां पर हमने जुहर लिखा है आप वहां पर जिस वक्त का भी नफिल नमाज अदा कर रहे हैं उसी खास वक्त या नमाज़ की नाम लेकर नियत करें।

अंतिम लफ्ज़

मेरे प्यारे मोमिनों आप ने अब तक तो 2 रकात नफ्ल नमाज़ अदा करने बहुत ही आसानी से सिख गए होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं और इस बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच शेयर करें जिसे वो भी सही से नफिल नमाज पढ़ सकें।

एक बात और अगर कहीं पर आपको गलत लगा हो या कहीं कुछ छूट गई हो तो भी आप हमें कांटेक्ट अस के जरिए इनफॉर्म करें ताकि हम अपनी गलतियां सुधार सकें हम सब से छोटी बड़ी गलतियां होती रहती है इस के लिए आप को हम सब का रब जरूर अज्र देगा इंशाल्लाह तआला।

15 thoughts on “2 Rakat Nafil Namaz Ka Tarika । 2 रकात नफिल नमाज पढ़ने का तरीका”

  1. Pingback: Chast Ki Namaz Ka Tarika । चाश्त की नमाज का सही तरीका - Rizeins

  2. Pingback: Ishraq Ki Namaz Ka Tarika । इशराक की नमाज पढ़ने का तरीका - Rizeins

  3. Pingback: Salatul Tauba Ki Namaz Ka Tarika । सलातुल तौबा की नमाज का तरीका - Rizeins

  4. Pingback: Istikhara Ki Namaz Ka Tarika । इस्तिखारा की नमाज का सही तरीका - Rizeins

  5. Pingback: Salatul Hajat Ki Namaz Ka Tarika । सलातुल हाजत की नमाज़ का तरीका - Rizeins

  6. Pingback: Shab E Meraj Ki Namaz Ka Tarika, Rakat, Niyat सब कुछ जानें - [2025] - Rizeins

  7. Pingback: Shab E Barat Ki 6 Rakat Nafil Namaz Ka Tarika - [2025] इस तरह अदा करें - Rizeins

  8. Pingback: Tahajjud Ki Namaz: तहज्जुद की नमाज़ का सही तरीका, रकात, नियत, वक्त जानें। - Rizeins

  9. Pingback: Shab E Qadr Ki Namaz Ka Tarika, Niyat, Rakat, Dua सब कुछ जानें। - Rizeins

  10. Pingback: Magrib Ki Namaz Ka Tarika । मगरिब की नमाज का सही तरीका - Rizeins

  11. Pingback: Johar Ki Namaz Ka Tarika, Rakat, Niyat, Waqt सब कुछ जानें - Rizeins

  12. Pingback: Isha Ki Namaz Ka Tarika, Niyat, Rakat, Witr, Waqt सब कुछ जानें - Rizeins

  13. Pingback: Tahiyatul Wazu Ki Namaz Ka Tarika, Niyat, Rakat सब कुछ जानें - Rizeins

  14. Pingback: Jumma Ki Namaz Ka Tarika । जुम्मा की नमाज का सही तरीका - Rizeins

  15. Pingback: Nafil Namaz Ki Niyat In Hindi । नफिल नमाज़ की नियत - Rizeins

Comments are closed.

Scroll to Top